योग क्या है? (What is YOGA?)
योग (संस्कृत: योगः ) एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने (योग) का काम होता है। ‘योग’ शब्द तथा इसकी प्रक्रिया और धारणा हिन्दू धर्म, जैन धर्म और बौद्ध धर्म में ध्यान प्रक्रिया से सम्बन्धित है। योग शब्द भारत से बौद्ध पन्थ के साथ चीन, जापान, तिब्बत, दक्षिण पूर्व एशिया और श्री लंका में भी फैल गया है और इस समय सारे सभ्य जगत् में लोग इससे परिचित हैं।
नियमित योग करने का लाभ
योग हमारे शारीरिक व मानसिक विकारों को दूर रखने में सहायक होता है नियमित योग करने से मनुष्य रोगों से दूर रहता है योग के माध्यम से हम अपने शरीर की समस्या विकारों को दूर रखते हैं और समस्त इंद्रियां जागृत कर सकते हैं जिससे शरीर में कोई पीड़ा
योग कोर्स करने का लाभ
योग का हमारे जीवन मेंं बहुमूल्य योगदान है योग हमें शारीरिक व मानसिक से स्वस्थ तो रखता ही है साथ ही कोर्स करने पर छात्रों को जो प्रमाण पत्र मिलता है उसके माध्यम से आप योग शिक्षक के पद पर कार्य भी कर सकते हैं. छात्र व छात्राओं
योग शिक्षक भर्तीयाँ (Yoga Teacher Vacancy)
भारत के महान गुरुयों, ऋषियों व महर्षियों द्वारा योग विद्या का वरदान जो हमें प्रदान किया गया है वहां अनमोल है, योग की उपयोगिता को लेकर समाज में जागरुकता बढ़ रही है बीते वर्षों में भयानक कोरोना (Covid-19) महामारी के प्रकोप से बचने के लिए लोगों ने योग, Naturopathy(प्राकृतिक चिकित्सा) व आयुर्वेद का ही सहारा लिया।
योग हमारे जीवन में हर प्रकार से लाभदायक है इस विद्या को सीखने के लिए अब सभी क्षेत्रों में मांग बढ़ रही है पर क्या यह बिना योग शिक्षकों के संभव है? नहीं! इसीलिए सभी क्षेत्रों में योग शिक्षकों की भी मांग बढ़ रही है।
भारत सरकार द्वारा आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए भी निरंतर प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक क्षेत्रों में वैलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं. जहां पर बड़ी मात्रा में योग शिक्षकों की नियुक्ति भी हो रही है साथ ही केंद्रीय विद्यालयों में योग शिक्षकों की भर्तियां चल रही है।
प्रिय छात्र व छात्राओं हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि योग शिक्षकों की भर्तियां अब प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों, महाविद्यालयों व अस्पतालों में भी हो रही है।
योग का ज्ञान आपको जीवन में स्वरोजगार शुरु करने का भी अवसर प्रदान करता है यदि आप संस्थान द्वारा योग सीखते हैं व अच्छी जानकारी एकत्र कर लेते हैं तो आप स्वयं भी योग शिक्षक के रूप में अपना प्रशिक्षण केंद्र चला सकते हैं और लोगों की सेवा कर सकते हैं।
योग शिक्षक के लिए बहुत-सी भर्तियां आती है जिसमें अनुभवी छात्र छात्राएं आवेदन करके नौकरी प्राप्त करते हैं। योग शिक्षक के लिए सरकारी व गैर-सरकारी दोनों ही प्रकार की भर्तियां समय-समय पर आती रहती है जिसमें महर्षि पतंजलि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद द्वारा प्रशिक्षित छात्राएं भी बड़ी मात्रा में योग शिक्षक बन रहे हैं।