प्रवेश प्रक्रिया:

छात्र/छात्राएँ अपने मनपसंद पाठ्यक्रम में Online अथवा Offline प्रवेश प्राप्त कर सकते है|

OFFLINE प्रवेश: छात्र/छात्राएँ प्रशिक्षण केंद्र पर उपलब्ध प्रवेश फार्म के साथ सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों को संलग्न करके इच्छित पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं| Download Offline Form

ONLINE प्रवेश: छात्र/छात्राएँ संस्थान की आधिकारिक बेबसाइट(www.mpypcp.com) के माध्यम से इच्छित पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकतें हैं|

संस्थान द्वारा 1 वर्षीय पाठ्यक्रमों के लिए दो प्रशिक्षण सत्र संचालित किए जाते हैं| (शीतकालीन सत्र व ग्रीष्मकालीन सत्र)

  1. शीतकालीन सत्र (जनवरी- दिसंबर) इस सत्र में प्रवेश जनवरी में प्रारंभ होता है तथा एक वर्ष प्रशिक्षण के उपरांत दिसंबर माह में परीक्षाएं आयोजित की जाती है|
  2.  ग्रीष्मकालीन सत्र (जुलाई -जून) इस सत्र में प्रवेश जुलाई माह में प्रारंभ होता है तथा प्रशिक्षण सत्र पूर्ण होने के उपरांत जून माह में परीक्षा आयोजित होती हैं|

पाठ्यक्रमों के लाभ:

महर्षि पतंजलि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद द्वारा कोर्स करके आप विभिन्न क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं|

  • सरकारी व गैर-सरकारी विभागों में सेवाएं दे सकते है|
  • स्वयं का प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करके लोगों को लाभान्वित कर सकतें हैं|
  • स्कूल, कॉलेज, जिम व अस्पतालों आदि स्थानों पर शिक्षक के रूप में कार्य कर सकतें हैं|

भारत सरकार द्वारा योग व प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्रों मे सरहानिए कार्य किए जा रहें है, जिसके माध्यम से डिप्लोमधारी प्रशिक्षित छात्रों को केन्द्रीय विद्यालयों व वेलनेस सेंटरों पर प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया जा रहा है|

आवश्यक दस्तावेज/प्राणपत्र:

पाठ्यक्रमों के आधार पर आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण-पत्र

  • 10th & 12th (Marksheet & certificate) (UG/PG/अन्य आवश्यकतानुसार)
  • Passport Size Photo (६ माह अधिक पुरानी न हो)
  • ID Proof (Aadhar/PAN/Driving Licence/Voter Card .इत्यादि)
  • Address Proof (Aadhar/Passport/Electricity Bill .इत्यादि)
  • ई-मेल पता
  • संपर्क सूत्र Mobile Number
  • Signature (हस्ताक्षर)