गाजीपुर में आई योग शिक्षक/ योग सहायक की भर्ती अभी आवेदन करें अंतिम तिथि: १०/१०/२०२२
गाजीपुर में आई योग शिक्षक/ योग सहायक की भर्ती-२०२२
कार्यालय क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी आधीकारी, गाजीपुर
शासनादेश विशेष सचिव आयुष अनुभाग-२ पत्रांक संख्या आ०गि०-११०/९६-आयुष-२-२०२०-१२७ /२०१६ दिनांक- १९/१०/२०२० के अनुपालन में योग वैलनेस सेंटर ईशोपुर जनपद गाजीपुर हेतु योग प्रशिक्षक (०१ पद) एवं योग सहायक के (०१ पद) पर आबध्दीकरण किये जाने हेतु आवेदन, पूर्ण विवरण तथा शैक्षणिक एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति सहित कार्यालय क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी (राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज के परिसर में) रौजा, गाजीपुर-२३३००२ के पत्ते पर आमंत्रित किए जाते हैं| आवेदन पत्र प्राप्त की अंतिम तिथि दिनांक- १०/१०/२०२२ को शाम 5:00 बजे तक स्वीकार होंगे|
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर योग प्रशिक्षक/सहायक भर्ती-२०२२ के लिए निर्धारित आयु सीमा
योग प्रशिक्षक/योग सहायक हेतु न्यूनतम २१ वर्ष से अधिक किसी भी उम्र का हो सकता है | स्वास्थ्य उम्र 65 वर्ष तक के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जा रही है|
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर योग प्रशिक्षक/सहायक भर्ती-२०२२ के लिए शैक्षाणिक योग्यता
१. योग प्रशिक्षक
B.N.Y.S. अथवा B.A. IN YOGA/B.Sc. in YOGA/ M.Sc. in YOGA आदि डिग्री. (अनुभव १ वर्ष|)
अथवा
- पी जी डिप्लोमा (न्यूनतम १ वर्षीय पाठ्यक्रम) डिप्लोमा धारक |
- अनुभव २ वर्ष|
२. योग सहायक
- 12th इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता के उपरान्त योग केंद्र/प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र/आयुष चिकित्सालय- जिसमें स्वस्थवृत्त एवं योग से संबंधित क्लीनिक (बहिरंग) में कार्य करने का दो वर्ष का अनुभव होना आवश्यक |
गाजीपुर जिला उत्तर प्रदेश भर्ती 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।