18
Sep
योग प्रमाणीकरण मंडल YCB क्या है?
आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा योग प्रमाणीकरण मंडल YCB का गठन मार्च 2018 में योग के क्षेत्र को संगठित करने के लिए किया गया था| जिसके माध्यम से योग के क्षेत्र में वर्षो से कार्य कर रहे वे लोग जो योग की शिक्षा का प्रचार प्रसार निरंतर करते आ रहे हैं और जिनके योगदान से समाज के प्रत्येक क्षेत्रों में योग की उपलब्धता सुगम हुई है| इसी क्षेत्र को योग प्रमाणीकरण मंडल YCB संगठित व प्रोत्साहित कर रहा है| YCB द्वारा योग के विभिन्न कोर्स संचालित हो रहे हैं| जिसके माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करते हुए सीधे परीक्षा देकर प्रमाणित हो सकते हैं।
YCB द्वारा योग पाठ्यक्रमों को निम्न वर्गों में बांटा गया है-
- YCB Level-1 Yoga Protocol Instructor
- YCB Level-2 Yoga Wellness Instructor
- YCB Level-3 Yoga Teacher and Evaluator
- YCB Level-4 Yoga Master
YCB द्वारा संचालित Yoga Therapy Course.
- Assistant Yoga Therapist
- Yoga Therapist
- Therapeutic Yoga Consultant